The World Bank on Wednesday said the Indian economy was projected to contract by 9.6% in fiscal year 2020-21 because of the Covid-19 pandemic, and it was in a far graver situation than it was during the balance of payment crisis of the 1980s leading up to 1991. South Asia as a region is set to plunge into its worst ever recession with a sharper than expected contraction of 7.7%, the World Bank said in its half-yearly South Asia Focus update released on Thursday.
दुनिया भर में कोरोना के तेजी से बढ़ने के कारण अगले वर्ष 2021 तक तकरीबन 15 करोड़ लोग गरीबी की कगार पर खड़े होंगे। दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और अभी तक कोई वैक्सीन भी नहीं आ सकी है। कोरोना से उपजे हालातों को देखते हुए बीच विश्व बैंक ने अपनी चिंता जाहिर की है।
विश्व बैंक ने चेतावनी दी है कि अगले वर्ष तक कोरोना के कारण कम से कम 15 करोड़ लोग गरीबी रेखा से भी निचली श्रेणी में चले जाएंगे।
#Coronavirus #WorldBank #OneindiaHindi